फिल्‍म 'शिकारा' की पहली झलक आई सामने, कश्‍मीरी पंडितों का दिख रहा दर्द

मुन्‍ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS), 3 इडियट्स (3 Idiots), पीके और संजू जैसी बेहतरीन फिल्‍में देने वाले निर्देशक और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) जल्‍द अपनी अगली फिल्‍म लेकर आ रहे हैं. इस मूवी का नाम 'शिकारा' (Shikara) है. यह फिल्‍म कश्‍मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के विस्‍थापन और उनका दर्द बयां करेगी. गुरुवार को इस फिल्‍म की पहली झलक सामने आई है. फिल्‍म शिकारा (Shikara Movie) का मोशन पोस्‍टर रिलीज हो चुका है.

फॉक्‍स स्‍टार हिंदी की ओर से यूट्यूब पर अपलोड किए गए फिल्‍म 'शिकारा' के मोशन पोस्‍टर में कश्‍मीरी पंडितों के विस्‍थापन की कहानी दिख रही है. इसके वीडियो में कश्‍मीर पंडितों के विरोध की आवाजें आ रही हैं. पीछे ऐसे नारे सुनाई दे रहे हैं 'कश्‍मीर हमारा छोड़ दो'.