एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 12 मार्च को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला सीरीज का पहला वन-डे क्रिकेट मैच बारिश की वजह से धुल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 को येलो और 12 मार्च को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन बारिश के देवता इंद्रुनाग की पूजा-अर्चना के बाद भंडारा लगाकर उन्हें मना चुकी है। अब मैच के दिन एचपीसीए 8 कन्याओं का पूजन भी करेगी।
अब तक धर्मशाला में पांच अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश से प्रभावित हो चुके हैं। इनमें वर्ष 2016 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के चार मैच शामिल हैं। गत वर्ष 15 सितंबर, 2019 का भारत-दक्षिण अफ्रीका के मध्य होने वाला टी-20 मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। बता दें कि बीते टी-20 मैच में एचपीसीए इंद्रुनाग की पूजा करना भूल गई थी। उधर, मैदान के ड्रेनेज सिस्टम का काम भी तक अधूरा है। ऐसे में बारिश ज्यादा हुई तो मैच रद्द हो सकता है।
विस्फोटक बल्लेबाज रोहित टीम में नहीं
चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसलिए धर्मशाला में रोहित के चौके-छक्के देखने को नहीं मिलेंगे।