लॉकडाउन: हरियाणा में पर्याप्त है भंडार, नहीं होगी आटे की किल्लत, अफसरों की ड्यूटियां तय

लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के किसी भी जिले में आटे की कमी नहीं होने दी जाएगी। सरकार ने इसके लिए पुख्ता इंतजाम कर लिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने जिलों में किसी भी प्रकार से आटे की किल्लत न होने दें। इसके लिए सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों व आसपास के जिलों में स्थित आटा मिल संचालकों के संपर्क में रहकर यह सुनिश्चित करें कि आटे की निर्बाध सप्लाई किराना दुकानों तक लोगों के लिए पहुंच रही है।


उल्लेखनीय है कि पिछले एक-दो दिनों से प्रदेश में आटा किल्लत को लेकर कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। मगर इन अफवाहों पर सरकार ने पूर्णतया विराम लगाते हुए सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में आटे की किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं है। प्रदेश की आटा मिलों के साथ-साथ सभी आटा चक्की भी खुली रहेंगी।

प्रदेश की सभी राशन डिपो पर भी लोगों के लिए आटे की सप्लाई पहुंच चुकी है और मार्च महीने का राशन लगभग बंट चुका है। अप्रैल महीने का राशन और आटा भी 5 अप्रैल तक सभी राशन डिपो पर पहुंच जाए। इसके लिए भी सरकार ने सभी जिलों के खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों की ड्यूटी लगाई है। सभी जिलों के डीसी भी इस व्यवस्था पर नजर रखेंगे कि राशन डिपो पर लाभार्थियों को आटा राशन बिना किसी रुकावट के प्राप्त हो।