अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में हिटमैन रोहित शर्मा के चौके-छक्के नहीं दिखेंगे। भारत-दक्षिण अफ्रीका के मध्य 12 मार्च को होने वाले एकदिवसीय मैच के लिए रोहित शर्मा के न आने से प्रशंसक मायूस हैं। रोहित शर्मा ने धर्मशाला में आखिरी बार 2017 में श्रीलंका के साथ एकदिवसीय मैच खेला था। उन्होंने विराट कोहली की गैर मौजूदगी में टीम की अगुवाई की थी।
इस मैच में वह मात्र दो रन बनाकर आउट हो गए थे। टीम इंडिया मात्र 112 रन ही बना पाई थी और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2019 में भारत और साउथ अफ्रीका के मध्य टी-20 मैच के लिए भी रोहित का चयन नहीं हुआ था। यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
पहले एकदिवसीय मैच में भारत के कई चेहरे पहली बार धर्मशाला स्टेडियम में उतरेंगे। दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन कर लिया गया है। इसमें पांच ऐसे चेहरे हैं, जो पहली बार धर्मशाला वन-डे मैच खेलेंगे। सलामी बल्लेबाज के तौर पर युवा पृथ्वी शॉ का इस मैदान पर खेलने का पहला अनुभव रहेगा।
भरोसेमंद केएल राहुल भी पहली बार धर्मशाला में वन-डे मैच खेलने के लिए उतरेंगे। इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी स्टेडियम में पहली बार खेलेंगे। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की धार भी पहली बार यहां देखने को मिलेगी। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे मैच में पहली बार धर्मशाला में बल्लेबाजी करेंगे।
धर्मशाला मैदान का कोहली, जडेजा, बुमराह के पास सबसे ज्यादा अनुभव
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेलने का अनुभव कोहली, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के पास सबसे ज्यादा है। कोहली ने धर्मशाला में अब तक हुए चारों एकदिवसीय मैच खेले हैं। महेंद्र सिंह धोनी और रोहित भी चारों मैच खेलने यहां आ चुके हैं। ये दोनों अभी टीम से बाहर हैं। भुवनेश्वर के पास तीन तो शमी के पास यहां दो एकदिवसीय मैच खेलने का अनुभव है।